December 22, 2024

सीवान में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना : 2 लाख कैश सहित लाखों के आभूषण गायब, जांच में जुटी पुलिस

सीवान। बिहार के सीवान जिलें के एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथू गांव के पठान टोला में मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया। इसके बाद दरवाजे का ताला तोड़कर मकान के अंदर रखें 2 लाख रुपये कैश, ज्वेलरी समेत करीब 4 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया। वही इस घटना में पीड़ित महिला की पहचान पठान टोला के रहने वाली भोला खान की पत्नी नूरजहां खातून के रूप में हुई है। वही इस घटना के संबंध में महिला ने बताया है कि मंगलवार की रात्रि वह अपने घर पर नहीं थी। किसी रिश्तेदार के यहां गई हुई थी। देर रात्रि जब घर पहुंची तो उसे पता चला है कि अज्ञात चोरों ने उनके मकान के अंदर कमरों में सारा सामान बिखेर दिया था। इसके बाद में ही लग रही है शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई।

वही पीड़ित महिला ने बताया कि उनके कमरे रखे गये करीब 2 लाख रुपए कैश और ज्वेलरी, झुमका इत्यादि की चोरी हो गई है। वहीं इस घटना के बाद एमएच नगर हसनपुरा थाने की पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने बताया कि वह घर पर अकेले ही रहती है। पति बाहर में रहकर राजमिस्त्री का काम करते है। घटना की रात जब वह घर पहुंची तो मामले की जानकारी हुई। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में एमएच नगर हसनपुरा थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। महिला आरोप लगाई है कि गहने रुपये उसके घर में नहीं है। मामले की जांच कर रहे है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed