February 24, 2025

नालंदा : रंगदारी नहीं देने पर रेस्टोरेंट संचालक को लाठी डंडे से पीटकर किया अधमरा, 10 हजार प्रति माह मांग रहे थे रंगदारी, 4 नामजद और 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिक दर्ज

नालंदा। बिहार के नालंदा जिलें में बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर रेस्टोरेंट संचालक को लाठी डंडे और रॉड से मारकर अधमरा कर दिया है। वही यह मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कारगिल चौक के समीप का है। बता दे की पीड़ित मिर्ची रेस्टुरेंट के मालिक प्रशान्त प्रकाश है। वही इस घटना के संदर्भ में पीड़ित ने बताया कि बीती शाम वह अपने रेस्टोरेंट में बैठे हुए थे। तभी 2 दर्जन से अधिक बदमाश रेस्टुरेंट में आ धमके और 10 हजार रुपया प्रति महीना रंगदारी की मांग करने लगे। जब उनके द्वारा रंगदारी देने से मना किया गया तो बदमाश हरवे हथियार और रॉड लेकर उन पर टूट पड़ा। वही इसके बाद मारपीट करते हुए काउंटर में रखे 85 हजार के अलावे पर्स से 16 हजार 500 की लूट कर ली। वही बीच-बचाव करने आया स्टाफ को भी बदमाशों ने मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। रेस्टोरेंट् के फर्नीचर, फ्रिज और दरवाजे को भी तोड़ दिया। बदमाश तब तक मारते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गए। वही स्थानीय लोगों की माने तो इन दिनों बदमाशों का एक गिरोह कारगिल चौक और आसपास के इलाकों में जबरदस्ती दुकानदारों और रेस्टोरेंट संचालकों से वसूली का काम करते हैं। नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है। वही इस संदर्भ में दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि 4 नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन प्राप्त हुआ है। वही प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।

You may have missed