November 8, 2024

खबरें फतुहा की : बीडीओ ने की बैठक, युवाओं का जत्था भ्रमण पर, धंधेबाज गिरफ्तार

बीडीओ ने की पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा
फतुहा। शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय में बीडीओ धर्मवीर कुमार ने निर्वाचन कार्यालय में तैनात कर्मियों के साथ एक बैठक आयोजित की तथा पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। कर्मियों को पंचायत चुनाव के तहत होने वाले कार्यों को ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी कर्मियों को प्रतिदिन कार्यालय में उपस्थित रहकर चुनाव संपन्न करवाने में सहयोग करने की अपील की। मौके पर जेएसएस अखिलेश कुमार राय, रणधीर कुमार, सिद्धनाथ चक्रवर्ती, रिषि दीनानाथ सिंह, तारिक अनवर, मनु चौधरी, अंजलीन जोसेफ समेत निर्वाचन कार्यालय के सभी कर्मी तैनात थे।

गांधी का संदेश लेकर साइकिल से युवाओं का जत्था भ्रमण पर निकला
फतुहा। शुक्रवार को स्थानीय रायपुरा से महात्मा गांधी का संदेश लेकर साइकिल से युवाओं का एक जत्था उत्तरी बिहार भ्रमण के लिए निकल पड़ा है। प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक सह एनसीसी कैडेट के सदस्य रवि पांडे के नेतृत्व में युवाओं का जत्था दस दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इस दरम्यान युवाओं की यह टीम जगह-जगह पर रुक कर गांधी के संदेश को आमजनों के बीच प्रचारित-प्रसारित करेंगे। कहीं-कहीं पर जन सभा का भी आयोजन कर लोगों को देशहित में गांधी जी के आदर्शों को अपनाने की अपील करेंगे। युवाओं की यह टीम दो अक्टूबर को वापस फतुहा लौट आएगी। इस टीम को रवाना करते हुए फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार ने बताया कि समाज में आपसी सद्भाव बनाए रखने में इस तरह की यात्रा से काफी मदद मिलेगी। उनके अनुसार दो अक्टूबर से गांधी जयंती पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा तथा आने वाले पीढी को गांधी वादी विचारों से अवगत कराया जाएगा।

झोपड़ीनुमा घर से देशी व विदेशी शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार


फतुहा। शुक्रवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र के मकसुदपुर गांव में सड़क किनारे छापेमारी कर एक झोपड़ीनुमा घर से देशी व विदेशी शराब जब्त किया है। पुलिस ने मौके से एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज मकसुदपुर निवासी विष्णु साव है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। एसआई मिथिलेश कुमार के मुताबिक धंधेबाज के झोपड़ीनुमा घर से चार कार्टून विदेशी शराब तथा एक बोरे में पैक करीब पच्चीस से तीस लीटर के बीच देशी शराब जब्त की गई है। उनके अनुसार सूचना मिली थी कि धंधेबाज घर से शराब बेचने का काम कर रहा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed