बिहार में चल रहा है कहर काल : राजेश राठौड़
पटना। बिहार में विकास का दावा करने वाले डबल इंजन की सरकार असल में विनाश के राह पर बिहार को ले जा रही है। ये भाजपा जदयू की लहर नहीं बल्कि बिहार के लिए कहर काल चल रहा है जहां कानून व्यवस्था से लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पंगु हो चुकी है। ये बातें बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कही। बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि बिहार में न शासन है न प्रशासन है और जिसको इसे व्यवस्थित करना है वो रोज अपने गठबंधन को बचाने की कवायद में सुबह शाम कसमें वादे निभाते हुए सार्वजनिक मंचों पर दिख रहे हैं। ये बताने को काफी है कि बिहार की स्थिति अभी राजनीतिक उथल पुथल के कारण प्रशासनिक स्तर पर भी चरमरा गई है।