तुष्टीकरण की राजनीति का अंत शीघ्र, वक्फ बिल का संसद से पास होना युगांतकारी घटना: प्रभाकर मिश्र

- वक्फ संशोधन बिल से मुस्लिमों की बड़ी आबादी में उत्साह
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की गुमराह करने वाली नीति और राजनीति अब नहीं चलनेवाली। काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। अब बिहार के लोग फेरेबियों के फेर में नहीं पड़ने वाले। बिहार की जनता विपक्षी दलों को ऐसा पटका मारेगी कि फिर से खड़ा होने लायक नहीं रह जाएंगे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार से तुष्टीकरण की राजनीति का हमेशा के लिए अंत हो जाएगा। चुनाव के समय विपक्षी अपना फटा ढोल पीटते रहें, कोई सुनने वाला नहीं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव वक्फ बिल पर अपनी बेवकूफी का प्रदर्शन न करें। उन्हें ईमानदारी से बताना चाहिए कि उन्होंने वक्फ बिल को एक बार भी पढ़ा क्या? हालांकि तेजस्वी यादव बिल को पढ़ेंगे भी तो समझ नहीं पाएंगे। क्योंकि कोई नौंवी फेल वक्फ बिल को समझ नहीं सकता। जो वक्फ संशोधन बिल को पढ़कर समझ चुके हैं, वे बिल को मुस्लिमों के हित में बता रहे हैं। कुछ लोग समझकर भी नासमझी दिखा रहे हैं। मुस्लिमों की बड़ी आबादी वक्फ संशोधन बिल को संसद से पास होने से उत्साहित है। क्योंकि संसद से वक्फ संशोधन बिल पास होना एक युगांतकारी घटना है। कुछ लोग मुस्लिमों को गुमराह करने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन, ऐसे लोग सफल नहीं हो सकते।
