राजधानी पटना में कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास का विरोध, कांग्रेसियों ने दी दलाल की संज्ञा
पटना। बिहार की राजधानी पटना से इस समय की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास आज राजधानी पटना के दौरे पर हैं। इस दौरान भक्त चरण दास को अपनी पार्टी के कांग्रेसी कार्यकर्ताओ से जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। बता दें कि कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता हाथों में बैनर लिए भक्त चरण दास को बिहार से जाने तथा इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं यहां तक की कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भक्त चरण दास पर टिकट बेचने तक का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना में सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के बाहर पार्टी के कार्यकर्ता बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को हटाने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता इन दोनों नेताओं के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। सदाकत आश्रम के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर रहे बिहार प्रदेश के किसान कांग्रेस के संयोजक मनोज कुमार का कहना है कि दोनों नेता कार्यकर्ताओं से पैसा लेकर टिकट बेचते हैं।