सर्वस्पर्शी, जनकल्याणकारी और दूरदर्शी बजट हेतु प्रधानमंत्री का आभार: राहुल रंजन
पटना। भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता राहुल रंजन ने कहा कि बजट 2025 विकसित-आत्मनिर्भर भारत के लिए, समाज के हर वर्ग के विकास,उन्नत बुनियादी ढांचे,कृषि में उत्पादकता को बढ़ावा देने, रोजगार एवं कौशल बढ़ाने, मानव संसाधन व सामाजिक न्याय को बढ़ाने तथा नवाचार और भावी पीढ़ी के लिए सुधारों के साथ उज्जवल और समृद्ध भविष्य की ओर अग्रसर करने वाला है। प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी नेतृत्व में देश के चहुमुखी विकास हेतु प्रस्तुत किया गया प्रगतिशील और विकासोन्मुखी बजट देश को निश्चित ही स्थायी प्रगति, समृद्धि, आत्मनिर्भरता और विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर करेगा।