विदेश में भेजने के नाम पर लाखों की ठगी
अजीत कुमार)फुलवारी शरीफ | विदेश के विदेश में भेजने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है | इस मामले में ठगी के शिकार पीड़ित युवक ने स्थानीय थाना में लिखित रुप से शिकायत की है | पीड़ित युवक मोहम्मद फिरोज हिलसा का रहने वाला है | फिरोज ने फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस को बताया कि नया टोला के शकील ने विदेश में काम दिलाने के नाम पर विदेश भेजने के नाम पर रूपये सत्तर हजार ले लिया । इतना ही नहीं फिरोज ने कई लोगों से खाड़ी देशों में निजी कंपनी में काम दिलाने के लिए कई बरोजगार युवकों से पैसे लिए हैं ।फिओर्ज ने बताया की विदेश में नही भेजने पर जब उससे पैसा मांगा तो टाल मटोल करने लगा | काफी दिन तक पैसा वापस नही मिलने पर इसकी शिकायत स्थानीय थाना में की गयी | पुलिस मामले की जांच कर रही है |