कश्मीर में आतंकी हमले में एक जवान शहीद, मेजर समेत चार घायल, मारा गया आतंकी
कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास आज सुबह सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया, जबकि मेजर समेत तीन और जवान घायल हो गए। इस मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की भी खबर है। घायल सैनिकों को घटनास्थल से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुपवाड़ा में यह पिछले एक महीने में चौथी आतंकी घटना है। जवान तहरगाम सेक्टर के कुमकाडी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सेना को कुमकाडी इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सैनिकों ने यह सर्च ऑपरेशन चलाया था। सेना की ओर से और सैनिकों को भेजकर इन आतंकियों की तलाश जारी है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के कोवुत इलाके में बुधवार को हुए आतंकी हमले में घायल नॉन कमीशंड ऑफिसर दिलावर सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी को भी मार गिराया था। मंगलवार को पुंछ में भी एनकाउंटर हुआ था, जिसमें लांस नायक सुभाष कुमार शहीद हो गए थे। कश्मीर में लगातार हो रही इन घटनाओं से सुरक्षा बलों की चुनौतियां बढ़ गई हैं। सरकार और सेना इन घटनाओं को गंभीरता से ले रही हैं और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सेना के जवान अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सुरक्षा में जुटे हुए हैं। कुपवाड़ा में हुई इस ताजगी घटना ने एक बार फिर से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बलिदान की गाथा को उजागर किया है। आतंकियों के इस हमले ने फिर से कश्मीर घाटी में सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़े किए हैं। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की दिशा में काम कर रही हैं। जवानों के साहस और बलिदान को सलाम करते हुए पूरा देश उनके परिवारों के साथ खड़ा है। कुपवाड़ा की इस घटना के बाद सेना की ओर से सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है। सुरक्षा बल हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जा सके।