December 15, 2024

फुलवारी में ट्रक और ऑटो की भयानक टक्कर, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल, भेजा गया एम्स

फुलवारीशरीफ, अजीत। पटना के फुलवारी शरीफ में शुक्रवार की दोपहर बेलगाम रफ़्तार ट्रक और सवारियों से भरा ऑटो की आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो में सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के एम्स रेफर कर दिया गया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक ऑटो पटना से फुलवारी शरीफ की ओर आ रही थी इसी क्रम में पेट्रोल पंप के नजदीक सामने से आ रहे ट्रक ने उनमें जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो में सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया आनन-फानन में लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया जहां उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के एम्स रेफर कर दिया गया है।

घटना स्थल पर उपस्थित एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घायलों में एक व्यक्ति फुलवारी शरीफ के मिनहाज नगर का निवासी था जिसका नाम मोहम्मद मुन्ना 25 वर्ष पिता मोहम्मद हसनैन के रूप में पहचान किया है। वही अन्य घायलों की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी। घटना की पुष्टि करते हुए फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी रफीकुर रहमान ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति गंभीर थी इसलिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजा गया है। फिलहाल किसी की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed