मुजफ्फरपुर में शव दफनाने को लेकर दो समुदायों में तनाव, विवादित जमीन पर किया अंतिम संस्कार
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/08/muzaffarpur-1.jpg)
मुजफ्फरपुर । जिले के गायघाट थाना क्षेत्र की शिवदाहा पंचायत के बठवाड़ा गांव में शव दफनाने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया। पुलिस के मना करने के बाद भी लोग तैयार नहीं हुए। विवादित जमीन पर अंतिम संस्कार किया, जिससे दो समुदायों में तनाव हो गया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
सूचना के बाद गायघाट, बेनीबाद, डीएसपी मनोज कुमार पांडेय समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच कर लोगों को किसी तरह समझाकर मामले को शांत कराया। फिलहाल वहां स्थिति अभी शांतिपूर्ण बताया जा रहा है।
ग्रामीणो ने बताया कि कब्रिस्तान की जमीन पर दूसरे समुदाय के लोग शव को दफना दिया। पहले से ही उक्त जमीन पर विवाद चल रहा था। जिससे उग्र लोगों ने पुलिस प्रशासन से काफी हद तक बहस की।
गांव के ही राज किशोर लाल देव की पत्नी कोयली देवी (70) की मौत अहले सुबह हो गई थी, जिसका शव को दाह संस्कार को लेकर विवाद शुरू हुआ। पूर्वी डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि शव दफनाने को लेकर दो समुदायों में विवाद बढ़ने लगा है।
फिलहाल माहौल को शांत कराया गया है। दोनों समुदायों के लोगों को थाने पर बुलाकर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा, दोनों समुदायों के लोगो को समझाया जा रहा है। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।