PATNA : कोविड से अनाथ हुए बच्चों को मुफ्त में पढ़ायेगा टेंडर हर्ट्स

पटना। टेंडर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर एवं विद्यालय के संस्थापक स्व. राजकुमार भार्गव की पुण्यतिथि पर कोरोना के कारण जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया उनको मुफ्त शिक्षा, किताब-कॉपी एवं यूनिफार्म प्रदान करने की घोषणा की गयी। यह मुफ्त शिक्षा प्रेम राज एजुकेशनल ट्रस्ट के तहत प्रदान की जाएगी।
विद्यालय के निदेशक राजीव भार्गव, रवि भार्गव एवं प्रधानाध्यापिका शिवानी भार्गव ने घोषणा की है कि कोविड से माता-पिता या अभिभावक को खोने वाले बच्चों को मुफ्त पढ़ाया जायेगा। साथ ही कोरोना के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट झेल रहे अभिभावकों के बच्चों को भी रियायती दर पर पढ़ाया जायेगा। नामांकन की प्रक्रिया 6 से 30 सितंबर तक चलेगी।
वहीं इस मौके पर बच्चों ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, जिन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा और शिक्षा जगत को समर्पित कर दिया, उनकी जयंती पर सादर नमन किया एवं अपने गुरुजनों को शिक्षक दिवस पर हार्दिक बधाई दी। बच्चों ने स्कूल के संस्थापक स्व. राजकुमार भार्गव को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक रेवा भार्गव, रूचि प्रिया, भारती सिंह, देवज्योति सिन्हा इत्यादि शामिल थे।

You may have missed