पटना में टेम्पो की टक्कर से महिला की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
पटना। पालीगंज थाना क्षेत्र के राजीपुर मुख्य पथ पर पैपुरा कला गांव के पास शनिवार को टेम्पू की टक्कर से एक महिला की मौत हो गया। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को घण्टो जाम रखा। मिली जानकारी के अनुसार, दरियापुर प्रेम गांव निवासी सम्मत यादव के 45 वर्षीय पत्नी सुदमिया देवी अपने गांव से कुछ महिला साथियों के साथ धान की कटनी करने के लिए हसुआ तथा खुरपी पजाने के लिए वह पालीगंज जा रही थी। जैसे ही वह पौपुरा कला गांव के पास पहुंची ही थी की पालीगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार टेंपू ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सुदामिया देवी वही पर गिर कर छटपटाने लगी। उसके साथ आ रही महिलाओं उसे गिरा देखते हुए जोर जोर से रोते हुए चिल्लाने लगी और भाग रहे टेंपू को पकड़ने के लिए कुछ दूरी पर खड़े युवकों से गुहार लगाने लगी। जब तक वे लोग वहां पहुंच पाते टेंपू के ड्राइवर ने टेंपू लेकर भाग गया। महिलाओं ने ग्रामीणों की सहयोग से घायल सुदमिया को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालीगंज लेकर आए। जहां, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही इस घटना की खबर सुन ग्रामीणों ने पालीगंज पहुंच हॉस्पिटल मोड़ चौमुहानी पर पटना-औरंगाबाद मुख्य पथ को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। जाम की खबर सुन प्रशासन ने समझा बुझाकर जाम हटवाने की कोशिश किया लेकिन ग्रामीण नही माने। वही, पारिवारिक लाभ योजना के तहत मिलने वाली 20 हजार रुपए की सहायता राशि उसके परिजन को देकर जाम हटवाया गया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया व कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज भेज दिया।