शिक्षा का मंदिर बना अखाड़ा : कॉलेज कैंपस में छात्रों के दो गुटों आपस में भिड़ें, जमकर चलें लाठी-डंडे
पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से है। जहां छात्रों के दो गुट में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई। दरअसल, यह पूरा मामला बिहटा का है। जहां जीजे कॉलेज का कैंपस अखाड़ा बना गया। बता दे की मामूली विवाद को लेकर कॉलेज में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और लाठी डंडे चले। वही इस मारपीट की घटना में 4 छात्र जख्मी हो गए। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले सभी फरार हो गए। फिलहाल इस घटना को लेकर कॉलेज प्राचार्य विकाश सिंह ने थाने में लिखित आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बताया जा रहा है की दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसको लेकर एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई थी। वहीं छात्रों का एक पक्ष दर्जनों लडकों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर कॉलेज कैंपस में पहुंचकर मारपीट करने लगा। कॉलेज के प्राचार्य विकास सिंह ने बताया की कॉलेज कैंपस में पूर्व की विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट किया गया है। वही इस मामले में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई है। वही इस घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सह प्रशिक्षित DSP डॉ. अनू कुमारी ने बताया की कॉलेज प्राचार्य के तरफ से लिखित आवेदन दिया गया है। इसके आधार पर कार्रवाई किया जा रहा है।