राजद में बढ़ें विवाद के बीच बिहार यात्रा पर जायेगें तेजप्रताप, पटना आवास में करेगें जनता दरबार का आयोजन
पटना। राजद पार्टी के महानगर युवा अध्यक्ष को नंगा कर पीटने का आरोप झेल रहे तेजप्रताप यादव ने अब नया पैंतरा लिया है। तेजप्रताप यादव ने अपने ऊपर आरोप लगने के बाद कल ही सोमवार को इस्तीफा देने की बात कही थी। तेजप्रताप ने कहा था कि वह अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर पार्टी से इस्तीफा दे देंगे लेकिन आज तेजप्रताप खुद इस्तीफे की बजाय यात्रा की बात करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, तेजप्रताप यादव ने अब बिहार की यात्रा पर निकलने का फैसला लिया है। तेजप्रताप यादव अपने पटना आवास में अब जनता दरबार का भी आयोजन करेंगे। तेजप्रताप आज इस्तीफे की बात करने के बजाय यात्रा और जनता दरबार का राग अलाप रहे हैं। तेजप्रताप यादव अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के तहत यह यात्रा और जनता दरबार लगाएंगे। बताया जा रहा हैं की तेजप्रताप यादव को यह उम्मीद थी कि अगर वह इस्तीफे की पेशकश करते हैं तो पार्टी और परिवार दोनों स्तर पर उन्हें मनाने का प्रयास शुरू होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। जिसके बाद तेजप्रताप के इस दांव पर ना तो लालू यादव ने कोई नोटिस लिया और ना ही मां राबड़ी देवी ने उसके बाद तेजप्रताप को समझ में आ गया है कि अगर वह इस्तीफा देते हैं तो संभव है कि इससे पार्टी नेतृत्व स्वीकार भी कर ले ऐसे में तेज प्रताप यादव अब इस्तीफे के मुद्दे पर बात नहीं कर रहे हैं।
इसके पहले युवा राजद के महानगर अध्यक्ष को नंगा कर कमरे में बंद कर पीटने के आरोपी तेजप्रताप यादव ने कल यानि सोमवार को बड़ा एलान किया था। तेजप्रताप यादव ने राजद से अपने इस्तीफे का ऐलान किया था। तेजप्रताप ने कहा था कि वे अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलकर अपन इस्तीफा सौपेंगे और अपने पिता के पदचिन्हों पर चलने का काम किया है और सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया है। इसके पूर्व तेजप्रताप यादव पर सोमवार को बेहद गंभीर आरोप लगे थे। युवा राजद के महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने तेजप्रताप पर आरोप लगाते हुए कहा था कि दावत-ए-इफ्तार के दिन उसे राबड़ी आवास में कमरे में बंद करके नंगा कर पीटा गया। इस घटना के बाद रामराज सोमवार को राजद कार्यालय जाकर पार्टी से अपना इस्तीफा सौंप दिया था। जिसके बाद तेजप्रताप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उनके खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एमएलसी सुनील कुमार सिंह और तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव साजिश रच रहे हैं। देर शाम तेजप्रताप ने ट्विटर के माध्यम से ऐलान किया कि वे अब पार्टी से इस्तीफा देंगे।