तेजप्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा-सरकार जनता को गुमराह न करें
पटना । जब केन्द्र सरकार ने जातिगत जनगणना से मना कर दिया है तो नीतीश सरकार को अपने खर्चे से कर्नाटक की तर्ज पर गणना करानी चाहिए। नीतीश कुमार जनता को गुमराह नहीं करें। ये बातें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने कहीं।
वे छात्र जनशक्ति परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों से भी लोग छात्र जनशक्ति परिषद से जुड़ना चाह रहे हैं। जेपी के समय में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के सवाल पर आंदोलन हुआ था।
वर्तमान सरकार किसान, मजदूर, नौजवानों को ठग रही है। नौजवानों से किए वादे को पूरा नहीं कर रही है। हम सत्ता के लोभी नहीं हैं। तेज प्रताप ने कहा कि छात्र जनशक्ति परिषद लालू प्रसाद व जय प्रकाश नारायण के नक्शेकदम पर चलेगी।
छात्र जनशक्ति परिषद के पोस्टर से तेजस्वी यादव की फोटो गायब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फोटो तो दिल में होता है। मोबाइल वाला या पोस्टर वाला फोटो तो अस्थायी होता है।