December 21, 2024

मैं जहां बैठ जाऊंगा वहीं पंचायत दरबार लग जायेगा: तेजप्रताप यादव

पटना। लालू राबड़ी के बड़े लाल और बिहार की राजनीति में अपने अजब गजब अंदाज से हलचल मचाने वाले बिहार सरकार के एक्स हेल्थ मिनिस्टर विधायक तेजप्रताप यादव आजकल अपने जनता दरबार से काफी सुर्खियों में चल रहे हैं। पटना के राजद कार्यालय में जनता दरबार लगाकर आमलोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान कराने में जुटे तेजप्रताप यादव रविवार को एंग्री यंग मैन बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के अंदाज में डायलॉग मारते नजर आए। अमिताभ की मशहूर फ़िल्म दीवार के चर्चित डायलॉग में अमिताभ कहते हैं कि वे जहां खड़े हो जाते हैं वहीं से लाइन शुरू हो जाती है … । इसी तर्ज पर राजद विधायक तेजप्रताप ने अपने जनता दरबार मे कुर्सी छोड़ जमीन पर बिछाई गई दरी पर बैठकर जनता की समस्याओं को सुने और जिस विभाग का मामला रहा उसके अधिकारियों की क्लास लगायी। लालू के लाल तेजप्रताप यूं तो अपने पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के अनोखे अंदाज में भाषण देने और सबको अपनी ऒर आकर्षित करने का काम बखूबी करते रहते हैं लेकिन पहली बार अमिताभ बच्चन के फिल्मी डायलॉग की नकल कर मीडिया समेत सभीलोगों को चौंका दिया। तेजप्रताप अपने फॅमिली टेंशन से अब कोसों दूर हैं और पूरा ध्यान अपने राजनीति पर दे रहे हैं। फिल्मी स्टाइल के डायलॉग की नकल के बाद तेजप्रताप यहीं नही रुके, तेजप्रताप सिर्फ भगवान कृष्ण की तरह बांसुरी ही नहीं बजाते बल्कि कृष्ण भगवान के बताए कर्म के मार्ग को भी आत्मसात करते हुए लोगों की समस्याओं का समाधान भी करा रहे हैं । तेजप्रताप यादव ने रविवार को जनता दरबार मे कहा कि वे कर्म में विश्वास रखते हैं फल की चिंता नही करते। अपने नए निराले अंदाज में जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुन रहे लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए तेजप्रताप यादव किसी से भी भिड़ंने को तैयार रहते हैं चाहे कुछ भी हो जाये । हर हाल में अपने दरबार मे आये लोगों की समस्याओं का समाधान कराते हैं । जनता दरबार मे आये एक फरियाद ने राजद नेता के बूते दबंगई की शिकायत की तब भी और जब एक महिला फरियादी की शिकायत सुनकर फुलवारी शरीफ थाना में धरना देने पहुंच गए तब भी । अपने दरबार मे आने वालों को न्याय दिलाने के लिए पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव अब कृष्ण भगवान के न्याय दिलाने के अवतार में नजर आने लगे हैं । लालू के लाल अब फैसला ऑन स्पॉट कराने के मूड में भी दिखाई दे रहे हैं इसके लिए लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद फिल्मी स्टाइल में डायलॉग्स भी देने लगे हैं । बहरहाल चाहे जो भी हो ,तेजप्रताप यादव ने राजनीति के धुरंधरों को अपने अलग अंदाज में जवाब देना शुरू कर दिया है ।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed