November 22, 2024

राजद स्थापना दिवस- तेज प्रताप के नाराजगी की ‘अफवाह’ पर जगदानंद ने लगा दिया पूर्ण विराम

पटना।राजद के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित साइकिल मार्च में राजद अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी अपने छोटे भाई तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ शरीक हुए।मगर तेजप्रताप यादव का स्थापना दिवस समारोह में शामिल नहीं होने से अटकलों का बाजार गर्म हो गया।वैसे राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने साफ तौर पर बता दिया कि तबीयत खराब होने की वजह से तेज प्रताप यादव साइकिल मार्च से सीधे निकल गए।उन्होंने कहा कि मुझसे सहमति प्राप्त करके तेज प्रताप यादव गए हैं।इसलिए किसी प्रकार की अफवाहों का कोई गुंजाइश नहीं है।गौरतलब है कि राजद के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजद के द्वारा राजधानी की सड़कों पर साइकिल चलाकर केंद्र सरकार एवं महंगाई पर जोरदार हमला बोला गया।इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र तथा राज्य सरकार पर करारा प्रहार करते हुए जमकर विरोध प्रकट किया।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर व्यंग्य कसते हुए कहा की पहले महंगाई डायन हुआ करती थी,पर इस सरकार में महंगाई भौजाई हो गई है।इधर राज्य के नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘सोई सरकार को जगाना है, यह सरकार निकम्मी है,इस सरकार को हटाना है’। हालांकि स्थापना दिवस समारोह में तेज प्रताप यादव के शामिल नहीं होने की वजह से विरोधियों ने इस मामले को तूल देना आरंभ कर दिया है।चल रही कानाफूसी के अनुसार पोस्टर में अपनी तस्वीर गायब देखकर तेज प्रताप यादव के चले जाने की खबरें चर्चा में आ गई।मगर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान के बाद इन अफवाहों को करारा झटका लगा है।प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि तेज प्रताप यादव तबीयत खराब होने की वजह से स्थापना दिवस समारोह में शामिल नही हो पाए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed