February 7, 2025

तेजस्वी यादव ने सभी राजद विधायकों को पटना बुलाया,कल करेंगे गोपालगंज कूच,सरकार से सीधे टकराव की तैयारी

पटना।(बन बिहारी)गोपालगंज के रुपनचक नरसंहार को लेकर प्रदेश में सियासत उफान पर आ गई है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कलर राजद के सभी 82 विधायकों को पटना पहुंचने का निर्देश जारी किया है। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त समाचार के अनुसार तिहरे हत्याकांड के आरोपी जदयू विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे के आज गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित राजद कल सभी विधायकों के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गोपालगंज मार्च निकालेगा। फिलहाल सरकार विपक्ष के स्मारक को लेकर लॉक डाउन के नियमों के हवाला देते हुए क्या कदम उठाती हैं।यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।मगर राजद की तैयारी को देखते हुए कहा जा सकता है की इस मुद्दे को लेकर राजद धरातल पर सत्ता को टक्कर देने के मूड में है।पार्टी के अंदर खाने से प्राप्त खबरों के अनुसार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सभी विधायकों को शुक्रवार की सुबह 9 बजे तक 10 सर्कुलर क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बुलाया है।जहां से संभवत गोपालगंज कूच करने की तैयारी की गई है।

              पार्टी सूत्रों के मुताबिक सभी विधायकों को अपनी गाड़ियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आने को कहा गया है। विधायकों को निर्देश दिया गया है कि अपने वाहनों में कम से कम लोगों को बैठाकर मास्क तथा अन्य नियमों का पालन करते हुए पटना पहुंचना है। इतना ही नहीं दस सर्कुलर रोड पहुंचने के बाद भी सभी विधायकों को अगले निर्देशक अपने वाहनों में बैठे रहने को कहा गया है।इन सभी विधायकों के साथ तेजस्वी यादव 10 सर्कुलर आवास से गोपालगंज के लिए रवाना होंगे। उल्लेखनीय है कि गोपालगंज के रूपनचक गांव में एक राजद कार्यकर्ता के घर पर हमला कर उसके माता-पिता एवं भाई की हत्या कर दी गई थी। दो अन्य घायल हुए थे।इस मामले में घायल राजद कार्यकर्ता जेपी यादव के द्वारा दी गई प्राथमिकी में कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र पांडे पप्पू पांडे,उनके अग्रज सतीश पांडे तथा जिला परिषद अध्यक्ष भतीजे मुकेश पांडे को नामजद आरोपी बनाया गया था।इस मामले में बाहुबली सतीश पांडे तथा मुकेश पांडे की गिरफ्तारी हो चुकी है।मगर तेजस्वी यादव ने सरकार को कल अल्टीमेटम दिया था कि 24 घंटों के भीतर अगर जदयू विधायक गिरफ्तार नहीं किए गए।तो वे अपने सभी विधायकों को लेकर गोपालगंज कूच करेंगे।आज दिनभर जदयू विधायक पप्पू पांडे की गिरफ्तारी की खबरें हवा में उड़ती रही, मगर अभी तक अफवाह ही साबित हुई है।विदित हो कि राज्य में भी लॉक डाउन का चौथा चरण चल रहा है।ऐसे में विपक्ष के द्वारा बड़ी संख्या में गोपालगंज कूच करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी।

You may have missed