तेजस्वी यादव पहुंचे विधानसभा,गैर हाजिरी के अटकलों को किया खारिज, जेएनयू मुद्दे पर विपक्ष का जबरदस्त प्रदर्शन

पटना।आज से आरंभ हो रहे बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सदन पहुंच गए हैं।तमाम कयासों को धत्ता बताते हुए विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए तेजस्वी सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं।हालांकि कल तक यह स्पष्ट नहीं कहा जा रहा था कि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष के रूप में शीतकालीन सत्र के दौरान विधान सभा में उपस्थित रहेंगे अथवा नहीं! तेजस्वी यादव के उपस्थिति के साथ ही विपक्ष को बल मिला है,अन्यथा तेजस्वी यादव के गैर हाजिरी को लेकर सत्ता पक्ष के द्वारा दागे प्रश्नों से ही विपक्ष पूरे सत्र के दौरान जुझता रहता। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा पहुंच गए हैं। शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन तेजस्वी यादव सक्रिय दिखे हैं। तेजस्वी यादव ने सदन की कार्यवाही आरंभ होने के पूर्व विधानसभा पहुंचकर सत्तापक्ष को भी चौंका दिया है।जो लगातार यह अटकलबाजी कर रहा था कि तेजस्वी यादव शीतकालीन सत्र से भी दूर रह सकते हैं।इससे पहले बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा के बाहर प्रतिपक्ष ने प्रदर्शन किया।जेएनयू के मुद्दे पर विपक्ष ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।वाम दल के साथ कांग्रेस और राजद ने जेएनयू के समर्थन में प्रस्ताव पारित करने की सीएम नीतीश कुमार से मांग की है।उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा जेएनयू के समर्थन में प्रस्ताव पारित करे।जेएनयू के छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में विपक्ष ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए वाम दल के नेताओं ने पीएम मोदी पर शिक्षा के निजीकरण की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
