तेजस्वी यादव ने युवाओं के लिए किया वेबसाइट लांच,टोल फ्री नंबर भी किया गया जारी
पटना।आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बेरोजगारी को सरकार के खिलाफ सबसे बड़ा मुद्दा बनाए जाने की तैयारी चल रही है।बिहार सरकार में रिक्त पड़े पदों को लेकर तथा नौकरी के नाम पर युवाओं के साथ छलावा को लेकर राजद पूरी तैयारी के साथ सरकार तथा सत्ताधारी गठबंधन को घेरने में जुटा हुआ है।आज नेता प्रतिपक्ष यादव ने बेरोजगारी से जुड़े एक वेब पोर्टल www.berojgari.hatwao.com को लांच किया।इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की बेरोजगारी इस देश की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। इस वेब पोर्टल की शुरूआत इस उद्देश्य के साथ की गई है कि यह बेरोजगारी हटाओ अभियान का पथ प्रदर्शक बनेगा।उन्होंने कहा कि पूरे देश की युवा इस पोर्टल के माध्यम से अपनी बेरोजगारी की बात कह सकते हैं।इतना ही नहीं इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेरोजगार युवाओं के लिए अपना एक टोल फ्री नंबर 9334302020 भी जारी किया है।उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी युवाओं के लिए सबसे बड़ा सवाल है।बिहार सरकार में लाखों पद रिक्त हैं।मगर इसके बावजूद सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के नाम पर उनके साथ छलावा करने वाली इस सरकार का इस चुनाव में खात्मा तय है।