December 22, 2024

तेजस्वी ने बर्थडे केक काटा,पिता लालू यादव ने दी बधाई,मीसा ने की तस्वीरें शेयर

पटना।महागठबंधन नेता तथा महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री के प्रत्याशी तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है।राजद की ओर से भावी मुख्यमंत्री घोषित किए जा चुके तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर उनके चाहने वाले सोशल मीडिया से लेकर उनके घर तक पहुंच कर उन्हें बधाई दे रहे हैं।रांची में इलाजरत उनके पिता राजद अध्यक्ष लालू यादव ने भी फोन करके उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।तेजस्वी यादव ने कल रात्रि तथा आज सुबह दो बार अपने पिता लालू यादव से आशीर्वाद के लिए फोन किया था।मगर बात नहीं हो सकी थी, आज राजद सुप्रीमो ने खुद तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।साथ ही चुनाव परिणाम को लेकर कुछ जरूरी हिदायतें भी दी। कल रात में तेजस्वी यादव के आवास में परिजनों के बीच केक काटने की रस्म भी अदा की गई।तेजस्वी यादव की बड़ी बहन तथा राजद की राज्यसभा सांसद डॉ मीसा भारती ने बर्थडे सेलिब्रेशन का तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।उल्लेखनीय है कि कल बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं।विभिन्न एग्जिट पोल में महागठबंधन को बहुमत मिलता दिखाया गया है।महागठबंधन के नेता बिहार का मुख्यमंत्री मान चुके हैं।नेताओं का कहना है कि कल बस मुहर लगना बाकी है।वैसे हम यह लड़ाई जीत चुके हैं।इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के द्वारा पत्र लिखकर चुनाव परिणाम के बाद राजद कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की गई है।विजय जुलूस पर भी रोक लगाए गए हैं।राजद अध्यक्ष लालू यादव के जेल में रहने के कारण राजद चुनावी जीत का जश्न नहीं मनाएगा।संभवत आगामी 27 नवंबर को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को बेल मिलने के उपरांत ही राजद के द्वारा जीत सेलिब्रेट किया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed