February 22, 2025

लालू के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग कर अवार्ड को अपमानित न करें तेजस्वी : प्रभाकर मिश्र

  • लालू को ‘भारत रत्न’ नहीं, करप्शन के लिए मिलना चाहिए अवार्ड, परिवार से कभी ऊपर नहीं उठ सकते तेजस्वी

पटना। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की सोच अपने परिवार से बाहर नहीं निकल सकती। लालू जी ने राजनीति में परिवारवाद की जो लकीर खींची है, तेजस्वी उस लकीर को और बढ़ाने कोशिश में जुटे हैं। भाजपा प्रवक्ता ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने पिता के लिए भारत रत्न की मांग कर अपनी परिवारवादी मानसिकता को उजागर किया है। सही मायने में लालू प्रसाद जी को भारत रत्न नहीं बल्कि यूपीए की सरकार में भ्रष्टाचार के लिए ‘भ्रष्टाचार शिरोमणि’ पुरस्कार से नवाजा जाना चाहिए था। क्योंकि लालू प्रसाद ने जो भ्रष्टाचार किया है, वह किसी कीर्तिमान से कम नहीं है। मिश्र ने कहा कि लालू प्रसाद जी महाकुंभ को ‘फालतू’ कहकर यह भी बता दिया है कि न तो सनातन के प्रति उनके मन में कोई श्रद्धा है और न ही सनातनियों से कोई लगाव। अपने राजनीतिक जीवन में लालू जी ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद के अलावा कुछ और नहीं किया। ऐसे व्यक्ति के लिए भारत रत्न की मांग कर तेजस्वी पूरे सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। तेजस्वी यादव को चाहिए कि वे ‘भ्रष्टाचार रत्न’ के नाम से नया पुरस्कार शुरू करें और उस पुरस्कार से सबसे पहले अपने पिता को नवाजें। इससे बाद उनके परिवार और सहयोगी, जिनका भ्रष्टाचार में बड़ा योगदान रहा है, उन्हें ‘भ्रष्टाचार रत्न’ से सम्मानित करें।

You may have missed