छपरा से ‘संविधान बचाओ न्याया यात्रा’ के दूसरे चरण की शुरूआत करेंगे तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 2019 और 2020 की तैयारियों में जी जान से जुटे हैं। 2019 में देश में लोकसभा चुनाव होना है और 2020 में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। हर चुनाव के लिहाज से बिहार खास होता है क्योंकि चुनावी सरर्गिर्मयां यहां ज्यादा तेज होती है। चुनाव के मद्देनजर तेजस्वी यादव ने अपनी रणनीति को विस्तार देना शुरू कर दिया है। तेजस्वी यादव कल से अपनी ‘संविधान बचाओ न्याय यात्रा’ के दूसरे चरण की शुरूआत छपरा से करेंगें। जानकारी के मुताबिक संविधान बचाओ न्याय यात्रा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए राजद की ओर से लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
न्याय यात्रा के माध्यम से तेजस्वी नीतीश कुमार और बिहार की सरकार को आड़े हाथ लेने का काम करेंगे. बता दें कि तेजस्वी ने इससे पहले इसी साल फरवरी में संविधान बचाओ न्याय यात्रा की शुरूआत की थी जिसका दूसरा चरण कल से शुरू होगा. यात्रा के दूसरे चरण के दौरान तेजस्वी यादव छपरा, सीवान, गोपालगंज और बेतिया जाएंगे. संविधान बचाओ न्याय यात्रा के माध्यम से तेजस्वी बिहार सरकार की पोल खोलेंगे और अपने पिता लालू यादव के साथ हो रहे अन्याय की हकीकत जनता के सामने रखेंगे. इस यात्रा के दौरान तेजस्वी बिहार में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को लेकर भी सरकार और नीतीश कुमार पर निशान साधेंगे.