February 8, 2025

तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला, मुख्यमंत्री से की स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त करने की मांग

पटना । बिहार में कोरोना संकट के बीच डीएमसीएच के औषधि विभाग के विभागाध्यक्ष ने पत्र लिखकर उन्हें पदमुक्त करने की मांग की।
विभागाध्यक्ष ने प्रिंसिपल को पत्र लिखकर कहा है कि औषधि विभाग में कोरोना को ले कर आपातकाल जैसी स्थिति है। ऑक्सीजन के लिए मैं बार-बार अधीक्षक, जिलाधिकारी, कोविड सेल को सूचना दे रहा हूं, लेकिन समस्या का कोई भी सार्थक निदान अभी तक नहीं हुआ है। इसलिए अनुरोध है कि बिहार सरकार, स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए अधिकार को उपयोग करते हुए मुझे विभागाध्यक्ष के पद से हटाया जाए व विभाग का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए किसी और सक्षम पदाधिकारी को नियुक्त किया जाए।

अब इस मामले पर बिहार की सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने एनएमसीएच के डायरेक्टर और अब डीएमसीएच के औषधि विभाग के विभागाध्यक्ष की ओर से पदमुक्त करने की मांग करने पर नीतीश सरकार पर हमला बोला है।

तेजस्वी ने लिखा- ‘क्या नीतीश कुमार जी कभी इनकार करेंगे? एनएमसीएच निदेशक ने पद छोड़ने की पेशकश की थी और अब डीएमसीएच के प्रमुख ने भी संसाधनों की कमी के लिए अलार्म उठाया है और इस्तीफे की पेशकश की है। स्वास्थ्य मंत्री एक पूर्ण आपदा हैं और अब उन्हें इस पद पर बने रहने क कोई अधिकार नहीं है. उन्हें जल्द से जल्द बर्खास्त कीजिए।

आपको बता दें कि शुक्रवार की देर शाम स्वास्थ्य मंत्री की कार्यशैली से नाराज लोग टिवटर पर उनके इस्तीफा मांग रहे थे। तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर सीधे मुख्यमंत्री से मंगल पांडेय को स्वास्थ्य मंत्री के पद से बर्खास्त करने की मांग की।

You may have missed