केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए तेजस्वी ने लिया बड़ा फैसला
बिहार डेस्क अमृतवर्षाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बाढ़ की भीषण आपदा से जूझ रहे केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए ब़ड़ा फैसला लिया है। तेजस्वी यादव ने अपनी एक महीने की सेलरी केरला के बाढ़ राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।. आज मंगलवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए अपनी एक माह की सैलरी देने की घोषणा की है. उन्होंने अपनी पार्टी के सांसदों और विधायकों से भी एक माह की सैलरी केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए डोनेट करने की अपील की है. तेजस्वी यादव ने आज एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है.इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सरकारी मदद के तौर पर केरल को 10 करोड़ रुपयेदेने की घोषणा की थी. उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को एक भावुक पत्र भी लिखा है. नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत निधि से बाढ़ प्रभावित केरल के लिए 10 करोड़ रुपये का ऐलान किया.