पीएम पर तेजस्वी का तंज, कहा- वे रोड और एयर शो करें, हम युवाओं के लिए जॉब शो करेंगे
पटना। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। चौथे चरण के लिए 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके प्रचार प्रसार अभियान जोर शोर से चल रहा है। पीएम मोदी एनडीए के लिए लगातार सभा और रोड शो कर रहे हैं। पीएम मोदी 12 मई को राजधानी पटना में रोड शो करेंगे। नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के इस रोड शो पर निशाना साधा है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर तेजस्वी ने एक पोस्ट किया है। बता दें कि बुधवार देर शाम को तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पोस्ट करते हुए लिखा कि कोई उनसे पूछ रहा है कि भाजपा ने अब 400 पार का नारा छोड़ दिया है। इस बीच किसी ने पीएम के रोड शो को लेकर सवाल किया। जिस पर तेजस्वी ने मुस्कुराते हुए कहा “प्रधानमंत्री जी एयर शो करे चाहे वे रोड करे, कोई फर्क नहीं पड़ता। हम तो युवाओं के लिए जॉब शो करेंगे। इससे पहले भी पीएम मोदी के रोड शो पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर तंज कसते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री को नौकरी के एजेंडा ने उन्हें रोड पर लाकर खड़ा किया है। पीएम नरेंद्र मोदी 5 साल बाद पटना आ रहे हैं, जबकि यह सीट उनके लिए सुरक्षित सीट है बावजूद इसके उनको यहां पर रोड शो करना पड़ रहा है। बता दें कि पीएम मोदी रोड शो के दौरान पाटलिपुत्र लोकसभा सीट और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री अब तक पांच बार बिहार का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 7 जनसभा की। चार जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए हैं। जबकि तीन सभा जो कि गया, पूर्णिया और दरभंगा में हुई उसमें मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए थे। अब प्रधानमंत्री 12 मई को पटना में रोड शो के साथ 13 मई को हाजीपुर और सारण सहित तीन बड़ी जनसभा भी करेंगे। प्रधानमंत्री का 2 दिनों का कार्यक्रम है।