पूर्णिया को लेकर तेजस्वी का नया बयान, बोले- हम यहां एनडीए को हराएंगे, पिछड़ा समाज हमारे साथ
पूर्णिया। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि पूर्णिया में अति पिछड़े गोलबंद हो चुके हैं और आरजेडी कैंडिडेट बीमा भारती को जीत से कोई नहीं रोक सकता है। तेजस्वी ने एनडीए पर भी निशाना साधा और कहा कि पूर्णिया लोकसभा की जनता ने डबल इंजन की सरकार को बहुत मौका दे दिया लेकिन पूर्णिया में विकास का एक भी काम नहीं दिख रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन ने अति पिछड़ा समाज की बहन बीमा भारती को पूर्णिया से अपना कैंडिडेट बनाया है और पूर्णिया सीट पर हमलोग एनडीए को हराएंगे और जीत हासिल करेंगे। सीमांचल में मुसलमान भाइयों के बाद अति पिछड़ा समाज की आबादी सबसे अधिक है। पूर्णिया में करीब 3 लाख की आबादी अति पिछड़ों की है जो पूरी तरह आरजेडी और बीमा भारती के पक्ष में गोलबंद हो चुके हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्णिया में एनडीए के सांसद हैं। अधिकतर विधानसभा सीटों पर भी एनडीए के विधायक हैं। केंद्र में भी उनकी सरकार है, राज्य में भी उनकी सरकार है, पूर्णिया को क्या मिला ? जिस हिसाब से प्रचंड बहुमत दिया लोगों ने, केंद्र में उनकी सरकार 10 साल से है, राज्य में 17 साल से है, पूर्णिया में 15 साल से सांसद है, कई विधायक लंबे अर्से से हैं लेकिन उन्होंने क्या किया ? ये बड़ा सवाल है। तेजस्वी यादव ने कहा कि “पूर्णिया के सांसद को तो यहां के लोग पहचानते तक नहीं हैं।तो ये हकीकत है और इस बार पूर्णिया की अवाम इस बात को पूछ रही है कि भाई 15 साल 17 साल दे दिए आपको, अभी तक स्टार्टर भी नहीं आया। जो पीएम कहते हैं स्टार्टर,सोचो! स्टार्टर आने में 15-17 साल लगते हैं तो मेन कोर्स आने में 100 साल लग जाएंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की सबसे हॉट सीट बन चुकी पूर्णिया लोकसभा सीट पर आरजेडी कैंडिडेट बीमा भारती की जीत सुनिश्चित करने के लिए तेजस्वी यादव लगातार पूर्णिया में कैंप कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने मंगलवार को रोड शो भी किया और बीमा भारती के लिए वोट मांगे। बता दें कि इस बार पूर्णिया की लड़ाई प्रतिष्ठा की लड़ाई में तब्दील हो चुकी है। इस सीट से जहां आरजेडी ने बीमा भारती को मैदान में उतारा है तो एनडीए की ओर से जेडीयू के मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा मैदान में हैं। इसके अलावा पूर्व सांसद पप्पू यादव भी निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं जिससे मुकाबला बेहद ही रोचक हो गया है।