November 8, 2024

गृहमंत्री पर तेजस्वी का हमला, कहा- जातिवाद और भ्रष्टाचार मिटाने से पहले देश को बलात्कारियों से बचाइए

पटना। बिहार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार से जातिवाद और परिवारवाद को समाप्त कर देंगे। शाह के इस बयान पर तेजस्वी ने किया है और इसे हास्यास्पद बताया है। वहीं कर्नाटक में यौन शोषण वाले वीडियो के मामले में उन्होंने बीजेपी को घेरा और तंज किया कि इनका तो अब नारा हो गया है, बलात्कारियों को बचाओ, बलात्कारियों को देश से भगाओ। कर्नाटक के जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो मामले को लेकर तेजस्वी ने कहा कि कर्नाटक में ढाई हजार बहनों का यौन शोषण किया गया है। ऐसा करने वाला कौन था, तो इन्हीं लोगों का साथी है। पता चला कि फरार होकर जर्मनी चला गया है। इससे पहले महिला पहलवानों का शोषण हुआ लेकिन प्रधानमंत्री चुप बैठे रहे। मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी हुई, उसपर भी प्रधानमंत्री चुप रहे। बेटी पढाओ, बेटी बढ़ाओ का नारा देने वाले ऐसे लोगों का चुनाव प्रचार कर रहे थे। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस पर क्यों नहीं कार्रवाई कर रहे हैं। ये तो बलात्कारियों को बचाओ, बलात्कारियों को सुरक्षित भगाओ वाला नारा हो गया। वहीं, अमित शाह के यह कहने पर कि बीजेपी की सरकार बनी तो बिहार से परिवारवाद और जातिवाद को खत्म कर दिया जाएगा, पर तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह का दावा पूरी तरह से हास्यास्पद है। पहली बात तो देश में इस बार एनडीए की सरकार बनने नहीं जा रही है और दूसरी बात है कि पहले वे अपने घर से तो जातिवाद और परिवारवाद को खत्म करने की शुरुआत करें। उन्होंने कहा कि अमित शाह के दल में परिवारवाद कौन लोग करते हैं, हमने तो पूरी लिस्ट दिखाई थी। इसलिए अमित शाह पहले अपने घर और अपने दल से शुरू करें। यह भी तय करें कि उनके गठबंधन में जो दल शामिल हैं, वह भी परिवारवाद वाले नहीं होंगे। असल में हार के डर से इन लोगों को दिमाग खराब हो गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed