तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लिखा पत्र, रघुवंश प्रसाद सिंह व रामविलास पासवान की मूर्ति स्थापित कराने की मांग

पटना । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर रघुवंश प्रसाद सिंह व रामविलास पासवान की मूर्ति भी पटना में स्थापित कराने की मांग की है।

तेजस्वी ने उसमेंं रघुवंश प्रसाद व रामविलास पासवान रघुवंश प्रसाद की पुण्यतिथि व जयंती को राजकीय कार्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए।तेजस्वी ने पत्र में लिखा कि बिहार के दोनों ही नेता महान विभूति थे।

दोनों ने अपने राजनीतिक सरोकारों और सक्रिय राजनीतिक जीवन से बिहार की बहुत सेवा की है। तेजस्वी ने इस दौरान रघुवंश प्रसाद को याद करते लिखा है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को रघुवंश बाबू ने अपने आखिरी दिनों में एक चिट्ठी लिखी थी जिसकी याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने जो मांगे की थी, सरकार को उन्हें पूरा करना चाहिए। यह उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।

तेजस्वी ने लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान का भी जिक्र पत्र में किया है। तेजस्वी ने स्व. रामविलास पासवान को सामाजिक न्याय, समतावादी विकास और समाजवाद का प्रबल पक्षधर बताते हुए लिखा है कि उन्होंने पूरा जीवन वंचितों उपेक्षितों के समाजिक उत्थान, संघर्ष, रक्षा एवं विकास के लिए समर्पित कर दिया। वह बिहार के विकास के लिए सदैव संघर्षरत रहे।

 

You may have missed