PATNA : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन्मदिवस पर राजद नेता मंटू यादव के द्वारा समारोह आयोजित
पटना। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन्मदिन के अवसर पर राजद नेता मंटू यादव ने दीघा में अपने समर्थकों के बीच जन्म दिवस समारोह का आयोजित किया। तेजस्वी यादव के जन्म दिवस के मौके पर इस समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय युवा जुटे। वही इस मौके पर राजद नेता मंटू यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। वही उन्होंने कहा कि अपनी घोषणा के अनुसार हमारे नेता तेजस्वी यादव के द्वारा बेरोजगार युवाओं के बीच नौकरी का नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है। वही उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में युवा सम्राट तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री बनने से पूरे बिहार में युवाओं का मनोबल मजबूत हुआ है। वही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बहुत जल्द राज्य के युवाओं का रोजगार का सपना साकार होगा। वही आगे उन्होंने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को हार्दिक बधाई दी। इस मौके पर राजद नेता हिमांशु यादव समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।