राबड़ी आवास में तेजप्रताप की एंट्री के बाद लालू परिवार में घमासान जारी, पोलो रोड आवास में शिफ्ट होंगें तेजस्वी
पटना। आरजेडी के युवा महानगर अध्यक्ष रामराज यादव की पिटाई प्रकरण के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने भाई तेजप्रताप यादव से दूरी बना ली है। पिछले दिनों ही आवास पर हुए इफ्तार पार्टी के दौरान तेजस्वी और तेजप्रताप साथ-साथ नजर आए थे। लेकिन इसी दिन आरजेडी के युवा महानगर अध्यक्ष रामराज यादव की पिटाई का आरोप तेजप्रताप के ऊपर लगा। इस मामले में तेज प्रताप का नाम आने से पार्टी और परिवार की जो किरकिरी हुई है उसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खासे नाराज हैं। तेज प्रताप यादव के 10 सर्कुलर आवास पहुंचने के बाद क्या कुछ डेवलपमेंट हुआ है। तेजप्रताप भले ही अपने पुराने कमरे में आकर राबड़ी आवास में रह रहे हो लेकिन फिलहाल तेजस्वी यादव से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है।
वही संभव है कि तेजस्वी यादव आगे आने वाले दिनों में अपने सरकारी आवास में शिफ्ट कर जाएं। तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष के नाते पोलो रोड में आवास मिला हुआ है हालांकि तेजस्वी इस आवास में कभी रहने नहीं गए। लेकिन अब तेजप्रताप जो नया खेल खेल रहे हैं इसके बीच तेजस्वी पोलो रोड आवास में शिफ्ट हो सकते हैं। इसी बीच उनके राजनीतिक सलाहकार संजय यादव फिलहाल पोलो रोड आवास में शिफ्ट हो चुके हैं। तेज प्रताप के राबड़ी आवास पहुंचने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया। तेजप्रताप के राबड़ी आवास में शिफ्ट होने के उन्होंने रामराज यादव मामले में साजिश रचने का आरोप लगाया था। तेजप्रताप तो राबड़ी आवास में रहते हुए संजय यादव, जगदानंद सिंह और एमएलसी सुनील कुमार सिंह को निशाने पर लिया था।