December 23, 2024

राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में सरकार पर बरसे तेजस्वी, बोले- चाय बेचकर मोदी प्रधानमंत्री बन गए पर आज एमबीए पास लड़के चाय बेच रहे

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज आरजेडी का खुला अधिवेषण बुलाया गया है। इस दौरान पार्टी के नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में बेरोज़गारी की हालत ऐसी हो गई है कि नरेंद्र मोदी चाय बेचकर प्रधानमंत्री बन गए और जो देश के युवा एमबीए कर बैठे हैं उन्हें चाय बेचना पड़ रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी केवल हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति करना जानती है। बिना जान लिए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के एक सांसद हैं जो कहते हैं कि मुसलमान दुकानदारों से सामान मत खरीदिये। ऐसे लोगों की मानसिकता को बदला नहीं जा सकता है। हम जो डीजल-पेट्रोल खरीदते हैं वह भी ऐसे देश से आता हैं जहां ज्यादातर मुस्लिम रहते हैं। ऐसे में बीजेपी के लोगों को डीजल-पेट्रोल लेना भी बंद कर देना चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि 2024 के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। हमें जितनी लड़ाई लड़नी पड़े, हम लड़ेंगे। उन्होंने युवाओं को आगाह करते हुए कहा कि बीजेपी से सतर्क रहने की जरुरत है। बीजेपी ऐसी पार्टी हो जो अपनी रैली में लोगों को लालच देकर बुलाती है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed