डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने गलत तरीके से अपने परिवार वालों को दिया 53 करोड़ ठेका, तेजस्वी यादव ने कहा- मुख्यमंत्री उनके खिलाफ करें कार्रवाई
पटना । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि वे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई करें। तेजस्वी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री ने गलत तरीके से अपने परिवार व सहयोगियों को 53 करोड़ का ठेका दिया है और मुख्यमंत्री कार्रवाई भी नहीं कर पा रहे हैं।
राजद के प्रशिक्षण शिविर के खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। जनता के पैसे की लूट की जा रही है व इस लूट में बीजेपी और जदयू के नेता शामिल हैं। कहा कि क्या अब नीतीश कुमार को बिहार में भ्रष्टाचार नजर नहीं आ रहा है। जब सृजन की फाइल खुलती है, तब नीतीश कुमार चुप्पी साध लेते हैं। आखिर उप मुख्यमंत्री पर कार्रवाई क्यों नहीं होती है?
तेजस्वी ने तारकिशोर प्रसाद के मामले को लेकर जल्द ही बड़ा खुलासा करने की बात भी कही है। कहा कि बिहार में सरकारी योजनाओं में लूट व भ्रष्टाचार हो रहा है। आरोप लगाया कि सिर्फ जदयू के नेताओं को सात निश्चय का काम मिलता है। एक सिपाही के पास से जब 10 करोड़ रुपए मिलते हैं तो यह समझना मुश्किल नहीं कि बड़े अधिकारी व मंत्रियों की कमाई कितनी होगी?
दरअसल एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हर घर नल का जल योजना से जरूरतमंदों के साथ-साथ नेताओं के रिश्तेदारों को भी फायदा हुआ है। इसके जरिए डिप्टी सीएम तारकिशोर के परिवार और उनके सहयोगियों को 53 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है।
कटिहार जिले से ही उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद चार बार विधायक रहे हैं। हर घर नल का जल प्रोजेक्ट के तहत जिन कंपनियों को ठेका दिया गया, उनमें से एक उनकी बहू पूजा कुमारी, दो साले प्रदीप कुमार भगत से जुड़ी हुई है। इतना ही नहीं ठेका लेनेवाली कंपनियों में कुछ उनके करीबी प्रशांत चंद्र जायसवाल, ललित किशोर प्रसाद और संतोष कुमार से जुड़ी हुई है।