December 23, 2024

पटना मे लालू के बाद आज तेजस्वी से पूछताछ करेगी ईडी, राजद कार्यालय के बाहर समर्थकों की भारी भीड़

पटना। नौकरी के बदले जमीन घोटाले में ईडी ने बिहार में महागठबंधन की सरकार गिरने और एनडीए की सरकार बनते ही बिहार विधानसभा की सबसे बड़ी पार्टी राजद के ऊपर आक्रामक हमला बोला है। बता दें कि सोमवार को तकरीबन 10 घंटे से अधिक की पूछताछ राजद प्रमुख से की गई। इस दौरान उन्होंने तकरीबन 50 से अधिक सवालों का जवाब दिया। सोमवार सुबह से ही राजद कार्यालय और पटना में ईडी कार्यालय के बाहर लालू यादव और तेजस्वी यादव के समर्थकों की भीड़ जुटी रही। वहीं इसी कड़ी में आज मंगलवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी प्रसाद यादव से पूछताछ होनी है। मिली जानकारी के मुताबिक तेजस्वी सुबह तकरीबन 11:00 के आसपास ईडी कार्यालय पहुंचेंगे। जहां पर उनसे टीम कई घंटे तक पूछताछ करेगी। बता दे कि इसके पहले ईडी की पूछताछ करीब पौने नौ बजे तक चली। मंगलवार को तेजस्वी यादव को ईडी ने समन देकर बुलाया है। उम्मीद है कि तेजस्वी पूछताछ के लिए करीब 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचेंगे। बता दें कि सोमवार सुबह ही राजधानी पटना में लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करने के लिए केंद्रीय टीम पटना पहुंची और सुबह से ही पूछताछ का सिलसिला जारी रहा। वही ऐसा माना जा रहा है कि आज टीम तेजस्वी यादव से भी कई प्रकार के कड़े सवाल पूछेगी जिनका सामना पूर्व डिप्टी सीएम को करना होगा। बता दे कि बिहार में इन दिनों राजनीतिक भूचाल के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बिहार में आगमन हो चुका है। आज कटिहार में उनकी एक विशाल सभा होनी है जिसके लिए वह गठबंधन के कई नेताओं को निमंत्रण दिया गया है हालांकि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव इस सभा में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि लालू से हुई लंबी पूछताछ के बाद उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ा है वही तेजस्वी यादव आज ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए उपस्थित रहेंगे ऐसे में माना जा रहा है कि एड सुबह से लेकर देर रात तक तेजस्वी से पूछताछ करेगी और फिर से कार्यालय के बाहर राजद के कार्यकर्ताओं का कार्यालय के बाहर बड़ी भीड़ लगेगी जिसको देखते हुए सुरक्षा के केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। इसके पहले पूछताछ के लिए दिल्ली ईडी मुख्यालय से करीब 12 अधिकारियों की विशेष टीम पटना आई है, जिसमें केस के अनुसंधान अधिकारी समेत अन्य शामिल हैं। पूछताछ की पूरी प्रक्रिया के बारे में अधिकृत तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। परंतु सूत्रों के अनुसार, तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल 2004 से 2009 के बीच नौकरी वे बदले जमीन मामले से जुड़े 50 से अधिक सवाल पूछे गए।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed