December 16, 2024

PATNA : बाबा चौहरमल महोत्सव में फुलवारी पहुंचे तेजस्वी यादव, समिति ने भेंट किया तलवार और पगड़ी

  • तेजस्वी बोले, दलितों और दबे-कुचलों के मसीहा थे बाबा चौहरमल

फुलवारी शरीफ। पटना के फुलवारी शरीफ के चौहरमल नगर में सालाना आयोजित होने वाले बाबा चौहरमल महोत्सव के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे और यहां बाबा चौहरमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शोषित, पीड़ित, गरीब, दलितों का मसीहा बताया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बाबा चौहरमल, डॉ. अंबेडकर, राजा शैलेश जैसे महान शख्सियतों ने हमेशा समाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी है। आज हमलोग भी सामाजिक न्याय व जात-पात को समाप्त करने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पासवान हमेशा से बहादुर रहे हैं। राजद इस समाज के लोग के सम्मान व आधिकार की लड़ाई बुलंदी से लड़ने का काम कर रही है। इस दौरान तेजस्वी यादव को शिरोमणि बाबा चौहरमल स्मारक निर्माण समिति के अध्यक्ष दिनेश पासवान ने तलवार और पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया।


वहीं दूसरी तरफ बाबा चौहरमल महोत्सव के समापन के अवसर पर लोक कलाओं के पारंपरिक गीत, नृत्य व संगीत का दौर कलाकारों द्वारा रात भर चला। इस अवसर पर बाबा चौहरमल मेला में दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने बाबा चौहरमल को नमन किया और मेला का लुत्फ उठाया। वहीं फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष इकरार अहमद दल बल के साथ चौहरमल महोत्सव मेला परिसर में लगातार घूम-घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed