February 8, 2025

बिहार विधानसभा उपचुनाव : तेजस्वी ने दी बिहार सरकार को चेतावनी, कहा 30 तारीख को कोई गड़बड़ी हुई तो सीधे हेलिकॉप्टर से पहुंच जाएगें

पटना। बिहार में विधानसभा की 2 सीटों पर कल 30 अक्टूबर वोटिंग होनी है। वही वोटिंग से पहले तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। राजद प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रहे। चुनाव आयोग के दिशा निर्देश की धज्जी उड़ाई जा रही है। इसके साथ साथ तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 30 अक्टूबर को वोटिंग के दौरान कोई गड़बड़ी हुई तो वह हेलिकॉप्टर से वहां पहुंच जायेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम अभी हेलिकॉप्टर रखे हुए हैं। कहीं से कोई सूचना मिली तो हम वहां तुरंत पहुंच जायेंगे। हम चुपचाप बैठने वाले नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दोनों सीटों पर चुनाव जीतने के लिए पैसे और साड़ी बांटे जा रहे हैं। तेजस्वी ने साड़ी बांटे जाने का एक वीडियो भी दिखाया। वही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शराब की सप्लाई कराई जा रही है। हम बिना सबूत के कोई आरोप नहीं लगाते हैं। इसके साथ साथ उन्होंने दावा किया कि जिन दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं वहां राजद कैंडिडेट की जीत होगी।

You may have missed