तेजस्वी ने बड़े भाई तेजप्रताप को दिया बड़ा झटका, तारापुर से निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार लेगें अपना नामांकन वापस
पटना । बिहार में राजद के अन्दर घमासान थमने का नाम नही ले रहा हैं। इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने बड़े भाई तेजप्रताप यादव को बड़ा झटका दिया हैं। बता दे की तारापुर से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर संजय कुमार ने पर्चा भरा था अब वे अपना नामांकन वापस लेने जा रहे हैं। यह निर्णय उन्होंने ने तेजस्वी ने मुलाकात करने के बाद लिया हैं। जानकारी हैं की संजय कुमार अब तेजस्वी यादव का समर्थन करेंगे। बता दे की तारापुर से संजय कुमार ने निर्देलीय रूप से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी और कहा था की उन्होंने तेजप्रताप यादव के निर्देश पर यह निर्णय लिया हैं।
जहाँ संजय के इस निर्णय के बाद तेजप्रताप यादव को बड़ा झटका लगा है। बता दे की तेजप्रताप ने राजद के खिलाफ उम्मीदवार उतारने का फैसला किया था लेकिन उनके समर्थित उम्मीदवार संजय कुमार अब अपना नामांकन वापस लेकर उनकी मुश्किले बढ़ा दी हैं। तेजस्वी यादव से मिलने के बाद तारापुर से नामांकन करने वाले संजय कुमार यादव ने कहा कि वह राजद को मजबूत करने के लिए अपना नाम वापस ले रहे हैं। इसके साथ साथ संजय यादव ने आज राजद की सदस्यता भी ग्रहण कर ली हैं। खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संजय यादव को राजद की सदस्यता दिलायी हैं।