बड़े भाई तेजप्रताप यादव को तेजस्वी ने दी शुभकामना, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
सिवान, बिहार। बिहार की राजनीती में अब लालू के दोनों लाल एक दुसरे के आमने सामने आ गए हैं। राजधानी पटना में जब आज तेजप्रताप ने जेपी जयंती पर एलपी मूवमेंट शुरू किया तो उन्होंने इसमें शामिल होने के लिए अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को भी निमंत्रण दिया। लेकिन तेजस्वी उसमें शामिल नहीं हुए। इसके बाद आज लम्बे समय के बाद तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई को लेकर खुलकर बात की है।
दरसल, सिवान के पूर्व सांसद मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसाम शहाब के निकाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे तेजस्वी ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप के लिए शुभकामनाएं दी। बता दे की उन्होंने अपने बड़े भाई का नाम नहीं लिया लेकिन तेजस्वी ने कहा जो लोग ऐसा कार्यक्रम कर रहे हैं, उन्हें मेरी शुभकामनाएं, ऐसे कार्यकम होते रहना चाहिए।
इसके साथ साथ उन्होंने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के द्वारा कुशेश्वरस्थान से अपने कैंडिडेट को वापस लेने की मांग को सीधे सीधे खारिज कर दिया। तेजस्वी ने साफ कहा कि अब इस मुद्दे पर किसी प्रकार की बात नहीं करनी है। यह विषय खत्म हो गया है।