February 8, 2025

कानून व्यवस्था पर तेजस्वी यादव का हमला, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात

पटना । प्रदेश की कानून व्यवस्था पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमला किया है।

उन्होंने अपने ट्विटर से प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश में विधि-व्यवस्था की लचर स्थिति पर सरकार को आइना दिखाया है।

इधर, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भागलपुर सांसद अजय मंडल के घर के दरवाजे से गिरफ्तार कुख्यात कपिल यादव की गिरफ्तारी पर ट्वीट किया है।

सांसद के इस बयान पर कि मेरे घर आया अपराधी भी भगवान है, तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के सांसद कांट्रेक्ट किलर और दुर्दांत अपराधी को अपने आवास में छिपाकर रखते हैं।

पकड़े जाने पर कहते हैं कि ये अपराधी ही मेरे भगवान हैं। तेजस्वी ने लिखा है कि बिहार में अपराधियों के सबसे बड़े संरक्षक नीतीश कुमार अपनी इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे। मजाल है कि कोई इनसे सवाल करे।

You may have missed