February 7, 2025

तेजस्वी सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किया हमला, कहा-सरकार से ज्यादा जरूरी हमारे लिए जनसरोकार

पटना । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उनकी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमारे लिए सरकार से अधिक जरूरी जनसरोकार है। साथ ही पिछले एक साल में बिहार में 15 लाख नौकरियां और रोजगार खत्म हुए हैं।

उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि एनडीए सरकार की 19 लाख नौकरियां या रोजगार देने का जो वादा था, उसका क्या हुआ? डबल इंजन की सरकार के झूठे वादों ने आपके वर्तमान और भविष्य को कैसे बर्बाद कर दिया है? बेरोजगारी, बेकारी और महंगाई के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। हम आपके हकों के लिए लड़ते रहेंगे।

भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव ने रोजगार जाने वाला आंकड़ा पता नहीं कहां से लाया है? पटेल ने कहा कि कोरोना से दुनिया भर में रोजगार में कमी आई है। लेकिन बिहार सरकार शिक्षकों की बहाली कर रही है।

एक लाख शिक्षकों की बहाली के बाद इस बहाली का अगला चरण शुरू होगा। एएनएम की बहाली भी की जा रही है। युवाओं को स्वरोजगार से भी सरकार जोड़ रही है। कहा कि तेजस्वी यादव चिंता न करें, पांच साल में हम अपने वादे से दोगुणा रोजगार लोगों को देंगे।

You may have missed