तेजस्वी यादव व तेजप्रताप ने ली स्पूतनिक वी वैक्सीन की पहली डोज

पटना । बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने कोरोना का टीका ले लिया है। मेदांता अस्पताल में दोनों ने स्पूतनिक वी ने पहली डोज ली। कोरोना की वैक्सीन नहीं लेने पर कई दिनों से लगातार सत्ता पक्ष के लोग हमला कर रहे थे।

बता दें कि बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव व उनके छोड़े भाई तेजस्वी यादव वैक्सीन को लेकर लगातार सवाल उठाते रहे हैं। हाल ही में वैक्सीन ड्राइव को लेकर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा।

इसको लेकर भाजपा के नेता ये कहकर पलटवार कर रहे थे कि तेजस्वी व तेजप्रताप खुद क्यों नहीं कोरोना की वैक्सीन ले रहे हैं। क्या उन्हें कोरोना की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है।

 

You may have missed