December 16, 2024

लालू यादव की जमानत पर तेजप्रताप की प्रतिक्रिया : बोले- भगवान की प्रार्थना का आज मिला फल, अब खुशी से होगी इफ्तार पार्टी

पटना। बहुचर्चित चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजायाफ्ता RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल गई है। झारखंड उच्च न्यायालय से लालू यादव को जमानत मिली है। 10 लाख के फाइन के साथ लालू प्रसाद यादव को जमानत दी गई है। जिसके बाद तेजप्रताप यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात ही। रमजान के मौके पर पिता जी को बेल मिला है। हमने लगातार भगवान से प्रार्थना किया है, जिसका आज फल मिला है। बेल मिलने के बाद आज खुशी मनाया जाएगा ही। मैंने इफ्तार पार्टी रखी है, सभी लोग आकर खुशी में शामिल हो। जेल से बाहर आने को लेकर कहा कि बेल तो मिल गया है, लेकिन अभी प्रक्रिया चल रही है। खुशी बहुत हो रही है। इफ्तार पार्टी को लेकर अमित शाह के निमत्रण भेजने के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमलोगों को सारे धर्मों को मानने का काम करना है। इफ्तार पार्टी के लिए हमने अमित शाह जी को नेवता भेजा है। सभी वर्गों के लोगों को हमने पार्टी में बुलाया है।

जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में लालू प्रसाद की जमानत याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था। याचिकाकर्ता की ओर से दायर याचिका में लालू प्रसाद की बीमारी, उम्र और आधी सजा जेल में काटने का हवाला देते हुए जमानत की गुहार लगाई गई थी। रांची हाई कोर्ट ने सीबीआई की दलीलों को खारिज करते हुए सुनवाई के बाद निजी मुचलके पर जमानत दी। लालू यादव की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा था

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed