November 9, 2024

राजद के पोस्टर पर तेजस्वी यादव की फोटो न होने के मुद्दे पर किरकिरी, पत्रकारों पर गुस्साए तेजप्रताप, दी ये धमकी

पटना । राजद के पोस्टर पर तेजस्वी यादव की फोटो न होने पर हो रही बवाल को लेकर तेजप्रताप यादव पत्रकारों पर गुस्सा हो गए। बता दें कि पिछले दिनों पार्टी के पोस्टर में छोटे भाई तेजस्वी यादव की तस्वीर न होने पर तेजप्रताप सोमवार को फेसबुक लाइव आए। उन्होंने पत्रकारों को एफआईआर, मानहानि और पीआईएल करने की धमकी दी।

तेजप्रताप ने पत्रकारों को चुनौती देते हुए कहा, ‘आप लोग हैं क्या? मैं आप सभी के पोर्टल होने के खिलाफ जनहित याचिका और एफआईआर करूंगा। मैं अपने वकील को बुलाऊंगा और सभी के खिलाफ एफआईआर, मानहानि व जनहित याचिका दायर करूंगा। बिहार का बिका हुआ मीडिया सुन ले कि मैं तुम्हारे खिलाफ मानहानि का मुकदमा कर दूंगा, मैंने जो कहा है वो करुंगा।’

मीडिया की आलोचना करते हुए तेजप्रताप यादव ने कई पत्रकारों का नाम लिया, जो उनके अनुसार उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण प्रचार में शामिल हैं। उन्होंने उन्हें एफआईआर, जनहित याचिका और मानहानि के मामलों की धमकी दी। उन्होंने पूछा कि क्या चुनाव के समय जब पोस्टर से लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और उनकी तस्वीर गायब थी तब मीडिया ने हंगामा किया था।

तेजप्रताप ने कहा, ‘आज मीडिया को उस बैनर की याद आ रही है, जब चुनाव के दौरान पोस्टरों से लालू, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजप्रताप की तस्वीरें गायब थीं, तब मीडिया कहां था, तब मीडिया कहां सो रहा था? विरोधियों को समझ आ गया है कि तेज व तेजस्वी भाई बिहार को सफलता के शिखर पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे, इसलिए वे अफवाह फैला रहे हैं।’

राजद नेता ने कहा, ‘जो लोग इस बात से जलते हैं कि तेजस्वी मेरे अर्जुन हैं, उन्हें जलने दो।’ तेजप्रताप ने पटना में रविवार को आरजेडी की छात्र इकाई को संबोधित किया था।

पटना में पार्टी मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्रियों, लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी के साथ तेजप्रताप यादव की तस्वीरों वाले कई बड़े बैनर और पोस्टर लगाए गए थे। हालांकि पोस्टर में तेजस्वी की फोटो नहीं थी।

इससे बिहार के सियासी माहौल में पार्टी के अंदर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के बीच विवाद खड़ा हो गया था। बैठक के बाद रविवार को तेजप्रताप ने पत्रकारों से कहा था, ‘तेजस्वी हमारे दिलों में रहते हैं। अगर बैनर और पोस्टर में उनकी फोटो नहीं है तो इससे क्या फर्क पड़ता है? तेजस्वी मेरे अर्जुन हैं। वे मुख्यमंत्री बनने वाले हैं।’

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed