December 27, 2024

तेजस्वी ने फिर साधा निशाना-‘ठीक कहते थे पापा नीतीश के पेट में दांत है’

अमृतवर्षाः बिहार में राजद और जेडीयू के बीच की सियासी जंग और परवान पर है। दोनों दलों के बीच की राजनीतिक लड़ाई और आक्रामक हो गयी है।राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार के नीतीश कुमार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने टीवी चैनल एनडीटीवी से बातचीत करते हुए कहा कि हमने नीतीश कुमार पर आंख बंद कर भरोसा किया था, कभी शक की निगाह से उन्हें नहीं देखा। दिल से उन पर भरोसा किया था लेकिन जैसी पलटी उन्होंने मारी है वैसी और कोई नहीं मारता। चार सालों में उन्होंने चार सरकारें बनायी, हर पार्टी के साथ गठबंधन किया। पापा (लालू यादव) ठीक हीं कहते थे कि नीतीश कुमार के पेट में दांत है।

प्रशांत किशोर के जेडीयू मंे शामिल होने पर क्या बोली राजद?
दूसरी ओर राजद के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता नवल किशोर ने कहा कि हर आदमी नेता बन सकता है, लेकिन अब प्रशांत किशोर को पता चल जाएगा कि राजनीति क्‍या चीज है। कहा कि प्रशांत खुद फ्लॉप हैं और अब डूबती नाव में सवार हो गए हैं। वे नीतीश कुमार को हारने से नही बचा सकते हैं। 2015 के चुनाव में लालू प्रसाद यादव के वोट पर प्रशांत को कामयाबी मिली थी। बाद में उत्‍तर प्रदेश जाकर प्रशांत ने खुद को आजमा लिया है। राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी कहा कि एक क्या सौ प्रशांत भी जदयू की डूबती नाव को किनारे नही लगा सकते हैं। उधर, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि प्रशांत किशोर के जदयू में शामिल होने से राजद की नही, भाजपा की परेशानी बढ़ेगी। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि जदयू की डूबती नैया को प्रशांत किशोर नहीं बचा सकते। जदयू में उनके शामिल करने से एक बात स्पष्ट हो गई है कि वह मान चुकी है कि बिहार में उसकी नैया डूबने वाली है। इसलिए तिनके के सहारे के रूप में प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल किया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed