पालीगंज में पुनपुन नदी में डुबने से हुआ किशोर लापता
पटना,पालीगंज। गुरुवार को सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के पास पुनपुन नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक नदी की गहरे पानी मे लापता हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, सिगोड़ी थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के समीप पुनपुन नदी में गुरूवार की सुबह एक युवक स्नान करने के दौरान पानी के तेज धारा में बह गया। युवक की पहचान देवरिया गांव निवासी अखिलेश यादव के 17 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार के रूप में हुआ। वही आसपास के लोगो द्वारा शोर गुल मचाने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जूट गयी। वही इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिगोड़ी थाना की पुलिस ने सूचित कर SDRF की टीम को बुलाया। काफी खोजबीन के बाद भी देर शाम तक युवक का कोई पता नही चल पाया। वही अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को सुबह से फिर पुनपुन में लापता युवक की खोजबीन एसडीआरएफ की टीम करेगी। वहीं युवक के स्वजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।