January 14, 2025

तीन वनडे मैचों के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, जानिए किन्ह खिलाडियों को मिली जगह

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के ठीक बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भारत के खिलाफ खेलेगी। वही इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में होगी जबकि श्रेयस अय्यर को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। वही न्यूजीलैंड ए के खिलाफ अनाधिकारिक वनडे सीरीज में कप्तानी करके इंडिया ए टीम को जीत दिलाने वाले संजू सैमसन को इस टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना गया है। वही इस वनडे सीरीज के लिए बतौर ओपनर टीम में शिखर धवन के अलावा रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल मौजूद हैं। जबकि ईशान किशन भी ओपनिंग कर सकते हैं। वही इस टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर आवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर, मुकेश कुमार को मौका दिया गया है। जबकि टीम में बतौर स्पिनर टीम में कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई मौजूद हैं। वहीं शाहबाज अहमद इस टीम में आलराउंडर के तौर पर शामिल हैं। बता दे की दीपक चाहर व श्रेयस अय्यर इस टीम में मौजूद हैं जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर आस्ट्रेलिया जाएंगे। वही इस सीरीज में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेने वाले किसी खिलाड़ी को नहीं चुना गया है। आस्ट्रेलिया जाने वाली टीम अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है और ये टीम 6 अक्टूबर को वर्ल्ड कप के लिए वहां रवाना हो जाएगी। वही इसके बाद भारत को पहले 2 अभ्यास मैच खेलने हैं और पहला लीग मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ एमसीजी में खेला जाएगा।
3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed