पटना में 300 फिजिकल शिक्षको की ट्रेनिंग पूरा, पुर्णकालिक करने की टीचरों ने सरकार से लगाई गुहार
मसौढ़ी। बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी में शिक्षक प्रशिक्षक महाविद्यालय में तकरीबन 300 फिजिकल शिक्षको की ट्रेनिंग आज समाप्त हो गई। बता दे की यहां BPSC द्वारा बहाली हुए नए शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा था। ऐसे में प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद सभी को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। वहीं, प्रमाण पत्र लेने के बाद सभी फिजिकल शिक्षको ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि हम सभी का स्कूल में उपेक्षा किया जा रहा है। 2 घंटे का ड्यूटी रहता है। ऐसे में राज्य सरकार हम सभी को पूर्णकालिक बनाए। उन्होंने आगे कहा की 8000 रूपये के वेतन में हमारा घर परिवार चलना मुश्किल है। वही इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि महंगाई के अनुसार वेतन विसंगतियां को दूर किया जाए, ताकि परिवार का भरण पोषण हो सकें। बता दें कि, नालंदा से आए तकरीबन 300 फिजिकल टीचरों का मसौढ़ी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में प्रशिक्षण चल रहा है। शिक्षा विभाग की मानें तो जैसे-जैसे विभाग को सूची प्राप्त होते जाएगी, वैसे-वैसे रैंडमाइजेशन के जरिए स्कूल आवंटित किए जाएंगे। वही इस बार भी सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में रिक्त पदों पर ही शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। वही इसके बाद ही कस्बाई क्षेत्र के स्कूलों में नियुक्तियां की जाएगी।