मुजफ्फरपुर में रिश्वत लेते शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, जमकर ट्रॉल हो रहे केके पाठक

मुजफ्फरपुर। एक तरफ़ के के पाठक साहब शिक्षा विभाग को हाई टेक करने में लगे हुए हैं तो वहीं उनके विभाग के मास्टर साहब नजराना लेने में मस्त हैं जिसका एक वीडियो इन दिनों  तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के एक स्कूल का है जहा के मास्टर साहब बच्चों से सर्टिफिकेट के बदले रिश्वत ले रहे थे, तभी वहां पर खड़े किसी ने उसका वीडियो बना लिया और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिसके बाद के के पाठक साहब के हाईटेक विभाग की एक बार फिर पोल खुल गई है। जिस तरह से स्कूल के बच्चों से मास्टर साहब नजराना वसूल रहे हैं, उससे एक बार फिर शिक्षा विभाग शर्मशार हो गया है। औराई प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जॉच की जा रही है। अगर दोषी पाए गए तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed