November 22, 2024

शिक्षक दिवस पर सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी शिक्षक सम्मान  से सम्मानित हुए बिहार के 25 विभूति

पटना। समाज के विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर बिहार का मान बढ़ाने वाले  25 विभूतियों को बुधवार को सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।  सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी शिक्षक सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एग्जीबिशन रोड स्थित होटल पाटलिपुत्र एग्जोटिका में किया गया। समारोह का उद्धघाटन पाटलिपुत्र सांसद श्री रामकृपाल यादव, आचार्य सुदर्शन महाराज, डीआईजी श्री अरविंद पांडेय, सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी के निदेशक सीए बिनय कुमार, सीए विवेक कुमार व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एच एस तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इसके पश्चात आगत अतिथिओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। समारोह में अतिथिओं द्वारा अलग-अलग विधाओं में महारथ हासिल करने वाले बिहारिओं को सम्मानित किया गया जिसमें एनआइएफटी के निदेशक प्रो संजय श्रीवास्तव, पटना विमेंस कॉलेज की मास कॉम विभागाध्यक्ष मिनाती चकनालाविस, आइएसएम कॉलेज पटना की प्रो डॉ जुली बनर्जी, बॉलीवुड गायक नितेश रमन, फिल्म अभिनेता दीप श्रेष्ठ, रेडियो जॉकी चोखा, कार्टूनिस्ट पवन कुमार, फीमेल बॉडीबिल्डर मधु प्रिया, मास्टरशेफ फाइनलिस्ट स्वाति शिखा, नेशनल एचआरडी नेटवर्क, पटना के अध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, आपदा प्रबंधन के मास्टर प्रशिक्षक इंजी रामजी सिंह, बीआईपीऐआरडी के सेंटर प्रमुख अमिताभ प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल थे। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक व सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी के निदेशक सीए बिनय कुमार ने कहा की इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन लोगों को सम्मानित करना है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में बिहार का नाम रौशन किया है। वहीं अपने सम्बोधन में सीए विवेक कुमार ने सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी पर प्रकाश डालते हुए कहा की यह संसथान पिछले 10 वर्षों से कॉमर्स के शिक्षा क्षेत्र में विद्यार्थिओं के सुनहरे भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा की हमारा उद्देश्य पढ़ाई की गुणवत्ता को बरकरार रख छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है ताकि उनका भविष्य संवर सके। कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी जिसे लोगों ने काफी सराहा ।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed